Monday, March 20, 2023
Homeमध्य प्रदेशइंदौर :30 अप्रैल तक कर्फ़्यू में छूट नहीं

इंदौर :30 अप्रैल तक कर्फ़्यू में छूट नहीं

ब्रेकिंग।
*इंदौर श्री मनीष सिंह का फरमान*: 30 अप्रैल तक कर्फ़्यू में छूट नहीं

आज देश कैबिनेट सचिव से वीसी करने के तत्पश्चात श्री सिंह ने दिए इंदौर पुलिस को कर्फ़्यू में सख़्ती करने के निर्देश।
इंदौर कलेक्टर श्री सिंह ने बताया की आज माननीय कैबिनेट सेक्रेटरी दिल्ली ने सम्पूर्ण भारत के कलेक्टर्स के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की, जिसमे भीलवाड़ा राजस्थान और आगरा उत्तर प्रदेश का मॉडल सबसे आदर्श रहा, क्योंकि वहाँ पर स्थानीय प्रशासन द्वारा शुरुआत से ही सख़्ती इख़्तेहर की गई, जिससे वहां के कोरोना पोस्टिव मरीजों में उल्लेखनीय रूप से कमी आई है।

*सूत्रों के मुताबिक इंदौर ज़िले की वर्तमान हालातों को देखते हुए, ज़िला प्रशासन कर्फ़्यू को 30 अप्रैल 2020 तक लागू करने संबंधी आदेश आज देर रात जारी कर सकता हैं।*

प्रशासन के लगातार निर्देशों के बाद भी, इंदौर की जनता द्वारा कर्फ़्यू की उपेक्षा करने पर एवं इंदौर में कोरोना पोस्टिव मरीजों में उछाल आने पर ज़िला कलेक्टर द्वारा गए दिए निम्न निर्देश:

1. कर्फ़्यू में छूट के अलावा ज़रूरी काम से भी निकलने पर फिलहाल रोक। ज़्यादा आपातकाल की स्तिथि में (104) राज्य हेल्पलाइन पर करें संपर्क। प्रशासन करेगा हर संभव सहायता।

2. सब्जीवालों एवं दूधवाले जो कर्फ़्यू का उल्लंघन कर रहे है, एवं छूट के बाद भी सब्जी या दूध वितरित कर रहें है, इन्हें धारा 151 में गिरफ्तार कर 30 अप्रैल तक अस्थाई जेल में रखने के निर्देश। कलेक्टर खुद करेंगे इसकी निगरानी।

3. बिना कारण घूमने वालों पर, प्रेस को छोड़कर कोई भी, पर गाड़ी जप्त कर 30 अप्रैल तक अस्थाई जेल में डालने के निर्देश। लापरवाही करने पर संबंधित अधिकारी पर गाज गिरना तय।

4. ज़रूरत पड़ने पर पुलिस को लाठीचार्ज करने की खुली छूट, किसी भी सामान्य से लेकर रसूखदार तक को नहीं बख्शा जाएगा।

5. सभी प्रकार के लोगों को मिले हुए समस्त विशेषाधिकार आगामी आदेश तक किये रद्द।

6. ज़िले की सीमा की सील, आगामी आदेश तक किसी को भी ज़िले से बाहर जाने या अंदर आने पर रोक।

कलेक्टर श्री सिंह ने इंदौर की जनता से निवेदन किया है, की लॉकडाउन का अनुपालन करें, सारा प्रशासन उन्हीं की बेहतरी के लिए प्रतिबद्ध है, दिन रात काम कर रहा हैं, स्तिथि फिलहाल संवेदनशील हैं, कृपया इसे समझे फिर भी नहीं समझने वालों से सख़्ती से निपटेंगे।

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments