Monday, March 20, 2023
Homeट्रेंडिंगउत्तराखंड में आज भी कोई कॅरोना संक्रमित नहीं निकला

उत्तराखंड में आज भी कोई कॅरोना संक्रमित नहीं निकला

प्रदेश के लिए आज राहत की खबर है। आज प्रदेश में एक भी कोरोना पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है। आज 126 सैंपल की रिपोर्ट आई है जो सभी नेगेटिव निकली हैं। वहीं, कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए डीजीपी अनिल रतूड़ी की कार्रवाई की चेतावनी का असर दिखने लगा है। मंगलवार को प्रदेशभर में 180 जमाती मेडिकल टेस्ट के लिए खुद पुलिस के सामने प्रस्तुत हुए हैं।

जबकि खुद को छिपाने वाले दो जमातियों के खिलाफ हरिद्वार व रुड़की में हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस महानिदेशक (अपराध) अशोक कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए पुलिस युद्ध स्तर पर जुटी है। रविवार को डीजीपी अनिल रतूड़ी ने जमात में गए लोगों को 24 घंटे में सामने न आने पर हत्या के प्रयास में मुकदमा दर्ज करने की चेतावनी दी थी। इसके बाद देहरादून में नौ, हरिद्वार में 151, पौड़ी में छह और नैनीताल 12 जमाती सामने आए हैं। इन सबकी जांच की जा रही है। मेडिकल टीम की जांच रिपोर्ट पर कार्रवाई होगी।

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments