कोटद्वार:आनन्दा दूध कम्पनी की बहुत बडी साजिश 500 ml की थैली में बेच रहे है 400 ml दूध। इस महामारी में जब बडी बडी कम्पनियों ने जनता की मदद में हाथ बढाये है वहां ये लूट का व्यापार कर रहे है। सिर्फ उत्तराखण्ड में करीब 2300000 से ज्यादा थैली बैची जाती है यदि हर एक में ये 4 रुपये का घोटाला कर रहे है तो 92 लाख रुपये का चूना जनता को रोज लगा रहे है पिछ्ले कई महिनो से।आज जब इसकी सूचना नाप तोल अधिकारी कोटद्वार को दी तो उन्होने इसकी रिपोर्ट दर्ज की। मौके से सेम्पल के लिए एक थैली दूध की जब्त भी की। लेकिन इसके बावजूद दूध दुकानो मे बिक रहा है। आप सभी की सूचना के लिए। अपने अधिकार जानो और प्रिंट सामान भी पूरी जांच के बाद ही लें।जरुरी नही जो लिखा गया है वो हो भी।
Submit your profile If you are a celebrity or notable personality