कोटद्वार: लॉक डाउन के चलते गरीब मजदूरों की रोजी रोटी तो चली गई है लेकिन आज वह दाने-दाने के लिए तरस रहे हैं जो मजदूर कल तक लोगों का घर बनाते थे मकान बनाते थे लोगों के सपनों को पूरा करते थे वह आज दाने-दाने के लिए तरस रहे कोटद्वार प्रशासन की मानें तो वह एक बार राशन बांट कर अपनी जिम्मेदारी पूरी समझ रहा है जबकि प्रशासन के द्वारा बांटे गए राशन से सिर्फ दो या तीन दिन ही चूल्हा जल सकता है लॉक डाउन का एक महीना बीत चुका है और प्रशासन गरीबों की सुध लेने को ही तैयार नहीं है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संभालने के लिए सभी से अपील कर रहे हैं और मदद करने की गुहार लगा रहे हैं जिन लोगों के घरों में राशन नहीं है उनकी प्रशासन मदद करें लेकिन कोटद्वार प्रशासन सिर्फ अपनी बंदरबांट में लगा हुआ है यूं कहें कि वह गरीबों की सुधि नहीं ले रहा
Submit your profile If you are a celebrity or notable personality