कोटद्वार:बिना मास्क लगाए यह व्यक्ति कोई आम आदमी नहीं है यह व्यक्ति हैं कोटद्वार के SDM योगेश मेहरा जो कि नगर आयुक्त कोटद्वार भी हैं विवादों से पुराना नाता है नगर निगम कोटद्वार में हुए सैनिटाइजिंग लिक्विड का घोटाला हो या फिर सैनिटाइजिंग मशीन का घोटालाघोटाले में भी नगर आयुक्त योगेश मेहरा ने उन्हीं लोगों को जांच सौंप दी जो लोग इस घोटाले में शामिल हो सकते हैं बात कल बुधवार की है जब SSP पौड़ी कोटद्वार की स्थिति का निरीक्षण करने आए हुए थे उन्होंने कोटद्वार थाने में पुलिस की बैठक ली और उसके बाद वह कौड़िया चौकी के निरीक्षण के लिए चल दिये उनके साथSDM कोटद्वार योगेश मेहरा भी मौजूद भी थे योगेश मेहरा की बात करें तो उन्होंने सार्वजनिक स्थान पर मास्क लगाना जरूरी नहीं समझा यह उनका घमंड कहें या गुरुर आला अधिकारियों की मौजूदगी में इस तरह का अपराध करना आश्चर्यजनक है आला अधिकारियों की मौजूदगी में भारत सरकार की गाइडलाइन की धज्जियां उड़ती नजर आईं पौड़ी जिले के आला अधिकारी कैसे चुप चुप हैं एक बड़ा सवाल है सवाल यह भी है कि क्या भारत सरकार की यह गाइडलाइन सिर्फ आम आदमी पर लागू होती है
इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. ओर इन्हें बर्खास्त करना चाहिए.