कोरोना वायरस की दवा के लिए शुरू किए सेफ्टी ट्रायल में पीजीआई को सफलता मिल गई है कुष्ठ रोग के इलाज में दी जाने वाली दवा एमडब्ल्यू का पीजीआई ने ऐसे परसेंट पर असर देखा है जिन्हें ट्रीटमेंट के दौरान ऑक्सीजन की जरूरत थी चारों पेशेंट्स को एमडब्ल्यू वैक्सीन की जीरो पॉइंट 3 एमएम दवा का इंजेक्शन दिया गया और पाया कि पेशेंट पर वैक्सीन का इस्तेमाल बिल्कुल सुरक्षित है पीजीआई के डाक्टरों की मानें तो इस दवा का इस्तेमाल पहले कुष्ठरोग तपेदिक और निमोनिया ग्रस्त पेशेंट पर भी किया गया था और उनमें भी दवा के इस्तेमाल को सुरक्षित पाया गया था पीजीआई पल्मोनरी विभाग के अध्ययन करता रितेश अग्रवाल का कहना है कि 4sa पेशेंट को सेव ट्री ट्रायल के लिए चुना गया था जिन्हें ऑक्सीजन पर रखा गया था वायरस जब पेशेंट पर आक्रमण करता है तो उनके शरीर के डिफेंस सेल सक्रिय हो जाते हैं और वायरस से लड़ने के लिए पूरी ताकत लगा देते हैं ऐसे में कुछ पेशेंट के शरीर पर प्रतिकूल असर पड़ता है
यह दवा का ट्रायल पूरी तरह कारगर साबित है और आगे यह देखना है कि यह वैक्सीन का प्रोटोकॉल कब तक आता है।
यह कामयाबी अपने आप में अहम् है