Monday, March 20, 2023
Homeमध्य प्रदेशखरगोन जिले में नाई ने एक ही कपड़े से कर दी हजामत,...

खरगोन जिले में नाई ने एक ही कपड़े से कर दी हजामत, 6 लोग हुए कोरोना संक्रमित

ग्राम बड़गांव में एक साथ छह लोगों में संक्रमण मिलने से हड़कंप मच गया। नायब तहसीलदार मुकेश निगम ने बताया कि गत दिनों एक युवक इंदौर से गांव आया था। उसने एक नाई के यहां दाढ़ी बनवाई थी। जबकि इस युवक के पहले से ही सैंपल जांच के लिए गए हुए थे। जिसकी बाद में रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसका इलाज भी हुआ और वह ठीक होकर घर भी पहुंच गया था। वहीं जिन लोगों ने भी नाई के यहां पहुंचकर दाढ़ी-कटिंग बनवाई थी जो इसके संपर्क में आए थे उनमें से भी पांच अप्रैल को 26 लोगो के सैंपल लिए गए थे जो जांच के लिए भेजे गए थे। उसमें से 17 लोगों की रिपोर्ट पहले ही नेगेटिव आई थी जबकि शेष रहे नौ लोगों में से गुरुवार की रात आई रिपोर्ट में छह लोगों में कोरोना संक्रमण होने की पुष्टि हुई है।बताया जाता है कि एक ही कपड़े से कटिंग, शेविंग की बात सामने आ रही है।

बीएमओ डॉ. दीपक वर्मा ने बताया कि शेष रहे तीन लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। जबकि पॉजिटिव मरीजों को रात्रि में ही जिला अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है। यहां इनका इलाज जारी है।

5 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments