Tuesday, June 6, 2023
Homeमध्य प्रदेशग्वालियर तीन मंजिला मकान में आग, 3 बच्चों की झुलसकर मौत, अब...

ग्वालियर तीन मंजिला मकान में आग, 3 बच्चों की झुलसकर मौत, अब तक 7 लोगों की जान गई, 11 लोगों को रेस्क्यू किया गया

ग्वालियर. शहर के रोशनी घर रोड स्थित तीन मंजिला मकान में सोमवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे आग लग गई। हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में दो बच्चियां भी शामिल हैं। हादसा इंदरगंज चौराहे पर थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर हुआ। अब तक 11 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है। घर में 25 से ज्यादा लोग रहते हैं।

7 लोगों की मौत
घटना में 7 लोगों की मौत हुई है। इसमें 2 छोटी बच्चियां भी शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आग तीन मंजिला इमारत में लगी थी। घर के नीचे ऑयल पेंट की दुकान थी। बताया जा रहा है कि इस घर में 25 लोग रहते थे। कुछ लोग बाहर निकल गए थे। बाकी फंसे लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया।

घटना की जानकारी मिलते ही ग्वालियर के कलेक्टर और एसपी भी मौके पर पहुंच गए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि ऑयल पेंट की दुकान में आग अचानक से भड़की थी। घर में फंसे लोगों बचने का भी मौका नहीं मिला। वहीं, रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाए गए लोगों की स्थिति भी नाजुक बनी हुई है। आग इतनी भीषण थी कि काला धुआं 3 किलोमीटर दूर से ही आसमान में दिखाई दे रहा था।

11 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments