जसपुर। राहत राशन किट घोटाले का खुलासा करने वाला ही निकला राशन चोर, जी हां उधम सिंह नगर जनपद के भारतीय जनता पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष विजय फुटेला पर जसपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ है,
मुकदमा भी वह दर्ज हुआ है जिसकी विजय फुटेला ने अपनी आवाज उठाई थी दूसरों पर राहत राशन किट में घोटाले का आरोप लगाने वाले विजय फुटेला खुद राहत राशन किट में गड़बड़झाला कर रहे थे जिसकी सूचना जसपुर के स्थानीय लोगों ने एसडीएम को दी,
एसडीएम मौके पर पहुंचे और जब शिकायत कर्ताओं की शिकायत पर राहत राशन किट की गुणवत्ता की जांच की गई और उसकी नापतोल की गई तो गड़बड़झाला खुलकर सामने आ गया, लगभग 10 राहत राशन खेतों में राशन सामग्री कम पाई गई, जिसके बाद मौके पर भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष, एवं राशन किट के सप्लायर विजय फुटेला पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए गए, जिसमें जसपुर कोतवाली पुलिस ने देर रात इस पूरे मामले पर मुकदमा दर्ज किया।
भारतीय जनता पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष एवं राहत राशन किट सप्लायर विजय फुटेला पर आईपीसी की धारा 188, 409, 420, आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 56, महामारी अधिनियम 1897 की धारा 3 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
एफआईआर।
वही जब इस पूरे मामले में बीजेपी नेता विजय फुटेला से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ऐसा कोई बड़ा मामला नहीं हुआ है।
वहीं इस पूरे मामले में जसपुर के एसडीएम सुंदर सिंह तोमर क्या कहते हैं आप इस वीडियो में सुनिए।