दिल्ली-जो सक्षम हो वह दें जांच की फीस: सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट ने अपने उस आदेश में बदलाव कर दिया जिसमें निजी लैबों ओर अस्पतालों को कॅरोना टेस्ट फ़्री करने को कहा था
शीर्ष अदालत ने कहा कि लिजी लैबों औऱ अस्पतालों में मुफ्त जांच उन्ही की होगी जो आयुष्मान भारत या ऐसी किसी योजना के तहत आएंगे
सॉलिसिटर र्जरनल तुषार महेता ने कहा कि157 सरकारी औऱ 67 निजी लैबों में कॅरोना टेस्ट हो रहे हैं उन्होंने ये भी बताया कि 9 अप्रैल के आंकड़ों के मुताबिक 87.28%टैस्ट सरकारी लैबों में हुए थे
आई सी एम आर के मुताबिक आयुष्मान भारत योजना में 10.74 करोड़ परिवार आये हैं