दिल्ली-80%मरीजों में कॅरोना का असर मामूली
देश मे 80 प्रतिशत मरीजों में कॅरोना वायरस का असर मामूली देखने को मिला है करीब 20 प्रतिशत मरीजों को अस्पताल जाने की जरूरत ही नहीं पड़ी
601 कोविड अस्पतालों में एक लाख बिस्तरों की व्यवास्था की गई स्वाथ्य विभाग के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा देश कर स्थिति में कॅरोना वायरस से लड़ने को तैयार है अभी तक सिर्फ 1689 मरीजों को ही अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत हुई
24 घंटे में सिर्फ 34 मौतें हुई हैं और 909 केस हुए हैं जबकि विश्व के योरोपीय देशों की हालत बड़े खराब हैं