Tuesday, June 6, 2023
Homeउत्तराखंडदेहरादून:13 साल के बच्चे ने लगाई फांसी

देहरादून:13 साल के बच्चे ने लगाई फांसी

देहरादून. कोरोना महामारी से लड़ने के दौरान शहर से एक दुखद घटना सामने आई है. छोटे भाई के साथ रिमोट के लिए खेल खेल में 13 साल के एक बच्चे ने फांसी लगा ली. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.  पुलिस को सूचना मिली कि सालान गांव कुठाल गेट में एक 13 साल के बच्चे ने फांसी लगा ली है, इस सूचना पर राजपुर थानाध्यक्ष मय फ़ोर्स के मौके पर पहुंचे और बच्चे को फंदे से उतारकर 108 एंबुलेंस के माध्यम से कोरोनेशन हॉस्पिटल रवाना किया गया, जहाँ उसको डॉक्टर द्वारा मृत घोषित किया गया. पुलिस के अनुसार जांच से पाया गया की बच्चे का नाम आदित्य सिंह पुत्र गजेंद्र सिंह नि0 ग्राम सालान थाना राजपुर उम्र 13 वर्ष, अपने छोटे भाई के साथ घर पर ही खेल रहा था, पिताजी माली के काम से बाहर गए हुए थे तथा माता एक स्कूल में सिक्योरिटी गार्ड का काम करती है, दोनो बच्चे घर पर अकेले थे, छोटा बच्चा tv पर कार्टून देख रहा था, मृतक बच्चे ने उससे रिमोट लेकर मूवी देखना चाहता था, छोटे ने उसको रिमोट नही दिया तो मृतक बच्चा उसको यह कहकर की तू मत दे मैं मर रहा हु, उसको डराने के इरादे से घर मे रखा दुपट्टा का फंदा बनाकर उस पर लटक गया, छोटा बच्चा घबराकर आस पास के लोगों का जब तक बुलाकर लाया. लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी, इनका घर पहाड़ी पर एकांत में बना है,  करीब 200 मीटर की दूरी पर अन्य घर बने हैं, मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाकर साक्ष्य एकत्र किए गए, अब तक कि जांच में किसी अपराध का होना नही पाया गया है, मृतक बच्चे का पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। 

4 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments