पाकिस्तान-पंजाब में 20 और डॉक्टर संक्रमित
पाकिस्तान –लाहौर
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में मरीजी कई देखभाल करने वाले 20 डॉक्टरों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई
अकेले पंजाब प्रांत में 50 से अधिक डॉक्टर संक्रमित हो चुके हैं पूरे पाकिस्तान में 100 से अधिक डॉक्टर कॅरोना संक्रमण के शिकार हो चुके हैं वहीं मुल्तान के निस्तार में 6 नर्सें कॅरोना की संक्रमित हो चुकी हैं
मेडिकल एसोसियन ने आरोप लगाया है कि इमरान सरकार डॉक्टरों को कॅरोना से सुरक्षा की किट उपलब्ध नहीं कराई जा रही है न ही N95 मास्क उपलब्ध कराए जा रहे हैं
डॉक्टरों को मजबूर होकर हड़ताल पर जाना पड़ेगा