Tuesday, June 6, 2023
Homeमहाराष्ट्रपालघर में 2 साधुओं की हत्या का मामला- गृहमंत्री ने कहा- कोई...

पालघर में 2 साधुओं की हत्या का मामला- गृहमंत्री ने कहा- कोई मुसलमान नहीं

मुंबई के नजदीक पालघर में दो साधुओं और उनके ड्राइवर की भीड़ द्वारा हुई पीट-पीटकर हत्या के मामले में सोशल मीडिया में तरह-तरह की अफवाह फैली हुई है. वहीं पुलिस ने अब तक 100 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है.

मुंबई के नजदीक पालघर में दो साधुओं और उनके ड्राइवर की भीड़ द्वारा हुई पीट-पीटकर हत्या के मामले में सोशल मीडिया में तरह-तरह की अफवाह फैली हुई है. वहीं पुलिस ने अब तक 100 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है. जिन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है उसमें सभी हिंदू हैं. वहीं महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने भी इस मामले में फेसबुक के जरिए बयान जारी कर कहा है कि  पालघर में जो घटना हुई वो बिल्कुल गलत है. वहां अफवाह फैलाया गया था की कुछ लोग बच्चा चोरी करते हैं. हालांकि जांच अब CID को दे दी गई

ये थे मृतक

सुशीलगिरी महाराज और कल्पवृक्षगिरी महाराज

साधुओं के नाम सुशीलगिरी महाराज और कल्पवृक्षगिरी महाराज थे.  पुलिस का कहना है कि इस पूरे घटना के दौरान उसकी गाड़ी को भी नुकसान पहुंचाया गया और 2 पुलिस वाले घायल भी हुए हैं. पुलिस ने कार्रवाई कर 100 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और इलाके में पुलिस के दो अधिकारियों को सस्पेंड भी किया गया है. 

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments