देश के पौड़ी जिले को 15 राज्यों के 25 जिलों में एक खास जगह मिली है
पिछले 16 दिनों में पौड़ी जिले के अंदर कोई भी करोना पॉजिटिव नहीं मिला है यह सबसे खास बात है 17 मार्च को दुगड्डा निवासी युवक स्पेन से लौटा था और उसमें क रोना पॉजिटिव के लक्षण पाए गए लेकिन बाद में उसकी रिपोर्ट निगेटिव आने से सब में खुशी की लहर दौड़ गई उसके बाद जिले में एक विशेष रणनीति बनाई गई पूरे जिलों को 2 सुपरजोन 15 ज़ोन और 50 सेक्टरों में बांटा गया 3000 से अधिक कर्मचारियों करोना फाइटर के रूप में इसमें अहम भूमिका निभाई 99 लोगों को होम फॉर रेंट इन कर आ गया और 54 लोगों को आइसोलेशन वार्ड में रखा 43 जमातीओं को कोरनटाइन किया गया 78 अन्य लोगों को भी के सैंपल भेजे गए जिले में सिर्फ एक व्यक्ति की क रोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी जो कि बिल्कुल ठीक हो चुका है डीएम पौड़ी ने पौड़ी जिले की सीमाओं पर चौकसी टीम लगा रखी थी और मेडिकल टीम भी लगातार आने जाने वालों की चौकसी कर रही थी
Submit your profile If you are a celebrity or notable personality