वायरल संदेश: चाँद का दीदार होने के साथ हीं इस्लामिक परंपराओं के अनुसार आज से एक माह तक चलने वाले रमज़ान का पाक महीना भी शुरू हो गया है । इधर रोजा के शुरू होते ही मुस्लिम समुदाय के लोग अल्लाह की इबादत में जुट गए हैं ।कोरोना महामारी के चलते अभी लॉक डाउन लगा हुआ है ।ऎसे में सरकारी आदेश के अनुसार अभी मस्जिदों में नमाज अदा नहीं की जा सकती है ।
इधर ,एक सरकारी संदेश में खासकर मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपील की गई है कि वे तरावी के लिए मस्ज़िद में न जाएं ।सामाजिक दूरी बनाए रखते हुए अपने -अपने घरों में हीं नमाज़ पढ़ें ।सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील की गई है ।
आप पूरा संदेश सुनने के लिए इस वीडियो को शुरू से अंत तक सुने
Submit your profile If you are a celebrity or notable personality