शामली । यूपी के शामली में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है जिसमें मदरसा संचालक की उसी के साथियों ने मिलकर मर्डर कर दिया हैं । पूरा मामला जनपद शामली के कस्बा कैराना के गांव मवी काकोर स्थित मदरसा जामिया हुदललिल आलामीन के प्रबंधक मुफ्ती सुफियान के मर्डर का है जहां से वह गत 16 अप्रैल को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए थे। जिसकी 21 अप्रैल को कोतवाली कैराना पर मदरसा संचालक की लापता की गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी। हत्यारोपी ने मदरसा संचालक के शव को हत्या करने के बाद जलाकर बोरे में भर दिया था, घटना के संबंध में पुलिस ने 3 आरोपियों को हिरासत में ले लिया था । हिरासत में लिए गए तीनों आरोपियों से पूछताछ के आधार पर ही पुलिस मदरसा संचालक के शव तक पहुंच पाई । मदरसे का संचालन वर्ष 2017 में शुरू किया गया था। बताया जा रहा है कि साथियों ने रुपयों के लालच में आकर मदरसा संचालक का मर्डर कर दिया।जिनके पास से विदेशी मुद्रा सहित भारतीय मुद्रा भी मिली है। वहीं घटना के संबंध में एसपी शामली विनीत जायसवाल ने बताया कि तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से एक लाख 40 हजार रुपये बरामद किए हैं तथा जलाने व मारने के आलाऐकत्ल ईंट आदि भी बरामद किए हैं।
Submit your profile If you are a celebrity or notable personality