देहरादून-आज “मुख्यमंत्री राहत कोष” में कोरोना वायरस (COVID-19) के दृष्टिगत निम्न सहयोग राशि प्रदान की गई।
● 1) सचिव ऊर्जा एवं अध्यक्ष उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन, उत्तराखंड पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन एवं उत्तराखंड जल विद्युत निगम श्रीमती राधिका झा जी द्वारा तीनों निगमों की ओर से 03 करोड़ 65 लाख 88 हजार एक सौ रुपए के चेक प्रदान किए।
1(i) इस धनराशि में वेतन मद से यूपीसीएल द्वारा ₹55 लाख, पिटकुल ₹18.881 लाख तथा यूजेवीएनएल द्वारा ₹41 लाख की धनराशि शामिल है।
1(ii) इसके अतिरिक्त इसमें पिटकुल द्वारा सीएसआर मद से ₹01 करोड़ तथा यूजेवीएनएल द्वारा दी गई 01 करोड़ 50 लाख रुपए की धनराशि शामिल है।
● 2) उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने 1 दिन के वेतन का 12 लाख 81 हजार 747 रुपए का चेक दिया है।
● 3) फार्मास्यूटिकल मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन भगवानपुर, रुड़की ने 9 लाख 45 हजार 100 रुपए का चेक दिया है।
● 4) ड्रग मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन उत्तराखंड ने 8 लाख 23 हजार रूपए का चेक दिया है।
● 5) सलाहकार मुख्यमंत्री डॉ राकेश कुमार जी की पत्नी श्रीमती अनामिका कुमार जी ने
व्यक्तिगत खाते से 01 लाख रुपए का चेक दिया है।
● 6) एम.डी ब्रिडकुल श्री कुंदन सिंह नेगी जी ने अपने व्यक्तिगत खाते से 51 हजार रूपए का चेक दिया है।
कोरोना के इस कठिन दौर में आपके सहयोग से हम जल्द ही इस महामारी को हराने में सफल होंगे। जरूरतमंदों की मदद हेतु आगे आने के लिए सभी का ह्रदय से आभार।