उत्तर प्रदेश- मेरठ । COVID-19 से मेरठ के महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल के PSO के पिता की रात लगभग दस बजे मौत हो गई, PSO के पिता की मौत के बाद शव के अंतिम संस्कार को लेकर शमशान घाट में विवाद उत्पन्न हो गया । शमशान घाट पर आचार्यों ने अंतिम संस्कार कराने से इनकार कर दिया, अंतिम संस्कार से पहले आचार्यों ने कहा- हमारी कोई जांच नहीं होती और हमारे लिए ग्लव्स व सैनिटाइजर की भी व्यवस्था नहीं होती हैं । ऐसे में हम कोरोना संक्रमित शव का अंतिम संस्कार नहीं होने देंगे हालांकि पुलिस ने पहुंचकर समझाया, लेकिन आचार्यो ने अंतिम संस्कार करने के लिए तैयार नही हुए। जिसके चलते बाद मृतक के छोटे भाई के बेटे ने शव मुख्य अग्नि दी।
Submit your profile If you are a celebrity or notable personality