मेरठ- लॉकडाउन के चलते ज्यादातर मरीज झोलाछाप डॉक्टरों पर निर्भर हो गए हैं, मगर गली मोहल्लों में दुकान खोले झोलाछाप डॉक्टरों के पास कोई डिग्री व अनुभव न होने के कारण उनसे इलाज कराना एक बहुत बड़ी मुसीबत का सबब बन गया है, ऐसा ही एक मामला लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में आया है, जहां एक झोलाछाप डॉक्टर के इलाज के कारण एक किशोरी अपाहिज होने के कगार पर पहुंच गई। किशोरी के परिजनों ने लिसाड़ी गेट थाने में डॉक्टर के खिलाफ तहरीर दी है। लिसाड़ी गेट के खुशहाल नगर निवासी शरीफ ने तहरीर देते हुए बताया उनकी पुत्री रानी की अचानक तबीयत खराब होने के कारण उन्होंने राधना वाली गली मैं प्रैक्टिस करने वाले झोलाछाप डॉक्टर दंपति खालिद और उसकी पत्नी नजमा से रानी का इलाज कराया। इस दौरान उन्होंने रानी को कई इंजेक्शन व ग्लूकोज़ लगा दी लेकिन रानी की तबीयत में कोई सुधार नहीं हो पाया। उल्टा उसके कमर के नीचे के हिस्सा ने काम करना बंद कर दिया। आरोप है जब रानी के परिजन डॉक्टर के पास शिकायत करने के लिए गए तो उल्टा डॉक्टर ने उनको धमका कर भगा दिया और भुगत लेने की धमकी दी। पीड़िता के परिजनों ने पुलिस से उचित कार्रवाई की मांग की है।
Submit your profile If you are a celebrity or notable personality