केसरगंज के किराना दुकानदार विजय गर्ग (65) कोरोना पॉजिटिव आए हैं। उनकी शनिवार को मौत हो गयी थी। रिपोर्ट रविवार को आई है।प्राचार्य मेडिकल कॉलेज डॉ आरसी गुप्ता और सीएमओ डॉ. राजकुमार ने इसकी पुष्टि की है। इससे हडक़ंप मच गया है। इनकी चेन लम्बी बन सकती है।
एक तरफ तो स्वास्थ्य विभाग जिले में इस कवायद में जुटा हुआ है कि जिले में कोरोना का प्रकोप रोका जाए। वहीं दूसरी तरफ कोरोना जैसे लक्षण होने के बाद भी 4 दिन से एक बुजुर्ग को टहलाते रहे। जबकि परिजन बुजुर्ग को लेकर कभी मेडिकल तो कभी जिला अस्पताल के बीच चक्कर लगाते रहे।
परिजन जब पीड़ित लेकर मेडिकल पहुंचे और वहां पर चिकित्सकों से जबरदस्ती की तब मरीज को भर्ती किया गया। लेकिन शनिवार को मरीज की मौत हो गई। मेडिकल स्टाफ की लापरवाही से नाराज इसी बीच मृतक के भांजे ने एक वीडियो वायरल किया है। उसने स्वास्थ्य विभाग और मेरठ प्रशासन पर सरासर लापरवाही का आरोप लगाया।