फैक्ट्री में कुछ कर्मचारियों को वेतन न मिलने की शिकायत पर दिनेशपुर क्षेत्र के पत्रकार काजल राय व अजय कुमार फैक्टरी पहुंचे।इस दौरान उनकी फैक्ट्री के कर्मचारियों और प्रबंधन से नोकझोंक हो गई। मामला हाथापाई तक पहुंच गया मामले में पुलिस के ढुलमुल रवैये को लेकर पत्रकारों में आक्रोश फैल गया। गूलरभोज दिनेशपुर श्रमजीवी यूनियन के अध्यक्ष जीवन सिंह नयाल व कई पत्रकारों ने फैक्टरी प्रबंधन से वार्ता की लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। दौरान थानाध्यक्ष दिनेश फर्त्याल से बातचीत भी बेनतीजा रही सूचना पर यूनियन के जिलाध्यक्ष राजीव चावला मौके पर पहुंचे और उन्होंने एसएसपी को मामले से अवगत कराया। एसएसपी ने मामले का कड़ा संज्ञान लेते हुए थानाध्यक्ष को कार्रवाई के निर्देश दिए। थाना पुलिस ने राहत रूह तेल फैक्ट्री के अज्ञात कर्मचारियों के खिलाफ धारा 74/ 2020,188, 269 270, 323 आईपीसी व 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा कायम कर लिया।
Submit your profile If you are a celebrity or notable personality