रुद्रप्रयाग:जखोली विकासखंड के एक दंपति अपनी 3 वर्षीय बच्ची के साथ संदिग्ध परिस्थितियों में लापता है 3 माह से इस दंपति का कोई सुराग नहीं लग पा रहा है समय बीतने के साथ-साथ ही परिजनों की चिंता बढ़ती जा रही है परिजनों ने उच्च अधिकारियों से मुलाकात कर लापता परिवार की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर तलाश करने की मांग की है राहुल के पिता चतर सिंह ने बताया कि उनके बेटे ने घर में बताया था कि वह करनाल हरियाणा की किसी कंपनी में नौकरी करता है वह अपनी पत्नी को भी साथ रखना चाहता है इसके बाद 24 जनवरी 2020 को बहू और अपनी बालिका को अपने गांव बांसी बरदार से हरिद्वार लेकर चली गई हरिद्वार में उनका बेटा बहू को लेने पहुंचा था इस बीच 26 जनवरी को उनकी बहू और बेटे से फोन पर भी वार्ता हुई तब से अभी तक 3 माह का समय गुजर जाने पर भी बहु बेटे से संपर्क नहीं हो पाया है दोनों का फोन स्विच ऑफ है पुलिस के उच्च अधिकारियों की माने तो जल्दी दंपति को ढूंढने की बात कह रहे हैं उन्होंने उनका नंबर सर्विलांस पर लगा रखा है जल्दी सर्च अभियान शुरू हो जाएगा
Submit your profile If you are a celebrity or notable personality