Tuesday, March 28, 2023
Homeउत्तराखंडहरिद्वार:ज्वालापुर में लगा है गंदगी का अंबार

हरिद्वार:ज्वालापुर में लगा है गंदगी का अंबार

हरिद्वार। उपनगरी ज्वालापुर के वार्ड 49 डाट मोहल्ला क्षेत्र में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। दिन भर सुअरों का जमावड़ा लगा रहने से भारी दुर्गंध का वातावरण बना हुआ है।बार बार शिकायत करने पर भी अधिकारी संज्ञान नहीं ले रहे है। मजबूरन लोगो को गंदगी में रहने के लिए मजबूर होना पर रहा है।
बताते चले कि एक व्यक्तिगाय पालने वालो ने गाय तो पाल रखी है । लेकिन गाय के गोबर निस्तारण की कोई व्यवस्था नहीं की है। जिसके चलते सारा गोबर सीधे नाली मे बहाया जा रहा है। नाली छोटी होने कारण ओवरफ्लो हो रहा है। रही सही कसर क्षेत्र में मोजूद सूअर पूरी कर रहे है। दिन भर नाले में बैठे सुअर गंदगी फैला रहे हैं । मच्छरों का प्रकोप व्याप्त है। संकामक रोगों के बढ़ने की आंशका बलवती हो गयी है। गौरतलब है कि नगरनिगम क्षेत्र में चौपये पशु पालने के लिए नगरनिगम से लाईसेंस लेना अनिवार्य है। पशु पालने वाले को गोबर मूत्र आदि निस्तारण की व्यवस्था स्वयम् करनी होती है। लेकिन यहां स्थिति उलट है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि मामले को लेकर उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को भी सूचित किया है लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई। इससे गाय पालने वाले का मनोबल बढ़ा हुआ है वहीं आमजन परेशान हैं।

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments