हरिद्वार के ज्वालापुर में कोरोना का हॉटस्पॉट चिन्हित किए जाने के बाद पैरामिलिट्री फोर्स ने लॉक डाउन का पालन कराने की जिम्मेदारी संभाल ली है। आज एसएसपी के नेतृत्व में रैपिड एक्शन फोर्स कि कंपनी ने ज्वालापुर के हॉटस्पॉट पांवधोई मोहल्ला समेत कई और क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान क्षेत्रवासियों से घरों में रहकर लॉक डाउन का पालन करने की अपील की गई। एसएसपी सेंथिल अबूदाई कृष्णराज एस ने बताया कि कंटेनमेंट जोन और बफर जोन दोनों में आरएएफ की टीम ने फ्लैग मार्च किया है। जिसके माध्यम से लोगो से पुलिस के साथ सहयोग करने की अपील की गई है। हरिद्वार जिले में बढ़ते कोरोना के मामलों से निपटने के लिए सख्ती से लॉक डाउन का पालन कराया जाना बेहद जरूरी है।
Submit your profile If you are a celebrity or notable personality