ऋषिकेश:यमकेश्वर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता स्व. आनंद सिंह बिष्ट का पार्थिव शरीर कल देर शाम एंबुलेंस से यमकेश्वर स्थित उनके पैतृक गांव पंचूर पहुंचा। आज को उनका अंतिम संस्कार लक्ष्मणझूला के पास फूलचट्टी में गंगा तट पर किया गया उनके अंतिम संस्कार में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी शामिल हुए
पौड़ी जिला प्रशासन की ओर से अंतिम संस्कार की तैयारी की गई कल देर शाम पंचूर गांव पहुंचे उच्च शिक्षा और सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा. धन सिंह रावत परिजनों को ढांढस बधाने के लिए गांव पहुंचे थे
बीते आठ फरबरी से चल रहे थे बीमार उनके सबसे छोटे बेटे महेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि वे गत आठ फरवरी से बीमार चल रहे थे। तब उन्हें जौलीग्रांट अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां उपचार के बाद 15 फरवरी को उन्हें छुट्टी दे दी गई थी, इस बीच फिर तबियत बिगड़ने पर उन्हें गत 10 मार्च को जौलीग्रांट अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां डाक्टरों ने उन्हें निमोनिया की शिकायत बताई और हालत गंभीर होने के कारण दिल्ली एम्स के लिए रेफर कर दिया गया था
फूलचट्टी स्थित गंगातट घाट में योगी के पिता का हुआ राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार ज्येष्ठ पुत्र मानवेंद्र सिंह बिष्ट ने दी नम आंखों से मुखाग्नि उत्तराखंड के सीएम रावत, सांसद तीरथ सिंह रावत, बाबा रामदेव समेत अनेक मंत्रियों ने दी घाट पर श्रद्धांजलि उत्तर प्रदेश से योगी के ओएसडी राजभूषण सिंह रावत व उत्तर प्रदेश सरकार के एडिशनल कमिश्नर सौम्या श्रीवास्तव सहित कई लोगों ने दी श्रद्धांजलि