कांग्रेस सेवादल के संस्थापक, निष्काम कर्म योगी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी,श्री नारायण सुब्बाराव हार्डीकर जी की 132 वी जन्म जयंती के अवसर पर महानगर कांग्रेस सेवादल देहरादून द्वारा चंद्र रोड एम0डी0डी9ए0 कॉलोनी में श्री एच0डी0 हार्डीकर के फोटो पर माल्यार्पण व श्रद्धापुष्प अर्पित किया एवं विश्व में फैली वैश्विक महामारी कोरोना से मानव जाति के रक्षा के लिए हवन का आयोजन किया गया तत्पश्चात मास्क का भी वितरण किया गया । कार्यक्रम में उपस्थित कांग्रेस की पूर्व पार्षद एवं हमारी पूजनीय माता जी श्रीमती मूर्ति देवी ,कांग्रेस महानगर अध्यक्ष श्री लाल चंद शर्मा, कांग्रेस के पूर्व महासचिव श्री प्रवीण त्यागी जी और (टीटू प्रधान )कांग्रेस सेवा दल के महानगर अध्यक्ष राजकुमार यादव ,उपाध्यक्ष श्री कृष्ण पाल सिंह, उपाध्यक्ष ललित थपलियाल, ब्लॉक अध्यक्ष श्री रवि ढींगरा, आदि सम्मानित कार्यकर्ता उपस्थित रहे
Submit your profile If you are a celebrity or notable personality