Sunday, April 2, 2023
Homeउत्तराखंड16 जनवरी से शुरू कोरोना टीकाकरण :कोटद्वार

16 जनवरी से शुरू कोरोना टीकाकरण :कोटद्वार

16 जनवरी से शुरू होने वाले कोरोना टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से दुगड्डा ब्लाक के चार केंद्रों पर फाइनल ड्राई रन किया गया, जिसमें लोगों ने पांच प्रक्रियाओं में गुजरते हुए टीका लगाने का सफल पूर्वाभ्यास किया।
दुगड्डा ब्लाक के कोविड-19 चिकित्साधिकारी डॉ. शैलेंद्र बड़थ्वाल ने बताया कि कोटद्वार बेस अस्पताल, एलोपैथिक चिकित्सालय लालपानी, राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल सिमलचौड़ और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुगड्डा में सफलता पूर्वक ड्राई रन किया गया। बताया कि सुबह दस बजे ड्राई रन की प्रक्रिया प्रारंभ की गई। टीकाकरण की पहली प्रक्रिया में पुलिस, होमगार्ड और पीआरडी के जवान लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की। दूसरी प्रक्रिया में शिक्षा, ब्लाक और राजस्व विभाग के वैक्सीनेशन ऑफिसरों ने टीकाकरण के लिए पंजीकरण कराने वाले व्यक्ति का परिचय पत्र सूची से मिलान किया। तीसरी प्रक्रिया में कंप्यूटर में कार्य कर रहे अधिकारी ने कोविड-19 पोर्टल पर टीकाकरण वाले का डेटा फीड किया। चौथी प्रक्रिया में स्टाफ नर्स, एएनएम और फार्मेसिस्ट टीकाकरण लिस्ट वाले लोगों को डमी टीका लगाया। इसके बाद 30 मिनट के लिए व्यक्ति को बैठाया गया।

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments