Tuesday, June 6, 2023
Homeउत्तराखंड1902 में पहला समाचार पत्र गढ़वाल समाचार

1902 में पहला समाचार पत्र गढ़वाल समाचार

गढ़वाल में पत्रकारिता के संदर्भ में सन् 1902 में पहला समाचार पत्र ‘गढ़वाल समाचार’ लैंसडाउन से प्रकाशित हुआ।यह फुलस्केप साइज़ में प्रकाशित होता था व इसमें कुल 16 पृष्ठ होते थे ।यह मासिक समाचार पत्र था। यह उस वक्त मुरादाबाद में छपता था ।इसको गढ़वाल में पत्रकारिता के जनक स्वर्गीय गिरिजा दत्त नैथानी ने प्रकाशित किया था।आर्थिक अभाव के कारण यह दो वर्ष में ही बन्द हो गया । पर पत्रकारिता के जनक की ललक ने इसे दुबारा शुरू करने का हौसला दिया और यह दुग्गड़ा से ही 1913 में पुनः मुद्रित एवम् प्रकाशित हुआ ।
नैथानी जी के निर्भीक एवम् निष्पक्ष लेखन ने अग्रेज हकीमो की ज्यादतियों का वर्णन इस पत्र में करना शुरू किया । उनकी निर्भीक बेबाक शैली ना तो हुक्मरानों को पसन्द थी और ना ही आम जनता ऐसी आग हाथ में ले अपना अहित ना हो जाय सोच डरती थी ।अतः यह ज्यादा समय तक ना चल सका।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments