नई दिल्ली : Tata Motors इस समय Tata Tiago की खरीद पर आकर्षक ऑफर की पेशकश कर रही है। लॉकडाउन के चलते कारों की घटी बिक्री को बढ़ाने के लिए टाटा मोटर्स इस हैचबैक पर छूट दे रही है। अगर आप Tata Tiago को खरीदने के बारे में प्लान कर रहे हैं तो हम आपको इस कार के फीचर्स से लेकर स्पेशिफिकेशन, डाइमेंशन और कीमत आदि की पूरी जानकारी दे रहे हैं।
ऑफर और कीमत: ऑफर की बात की जाए तो Tata Tiago को कंपनी महज 4,999 रुपये की मासिक ईएमआई पर खरीदने का मौका दे रही है। जहां इस समय लोगों के पास पैसों की कमी है तो इसके देखते हुए कम ईएमआई पर कार खरीदना इस ऑफर के जरिए आसान हो जाएगा। कीमत की बात की जाए तो Tata Tiago की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 4,60,000 रुपये है।
पावर और स्पेशिफिकेशन: पावर और स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो Tata Tiago में 1199cc का इंजन है जो कि 6000 Rpm पर 84.48 Hp की पावर और 3300 Rpm पर 113 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं ट्रांसमिशन के मामले में यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 5 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। अगर सेफ्टी की बात की जाए टाटा टियागो को सेफ्टी में Global NCAP में 5 में से 4 स्टार दिए गए हैं। यानी कि यह कार परिवार के लिए काफी सेफ साबित होगी तो ऐसे में डिस्काउंट के साथ इसे खरीदना किसी फायदे के सौदे से कम नहीं है।
