अशोक कुमार(महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था)उत्तराखण्ड द्वारा पूर्व में व्यापक जनहित में समस्त जनपद प्रभारियों को एडवाइजरी जारी की गयी थी कि लॉकडाउन के दौरान 55 वर्ष से अधिक उम्र के कार्मिकों को यथा सम्भव ऐसे स्थानों पर ड्यूटी हेतु नियुक्त किया जाए, जहां पर वह कम से कम आमजनता के सम्पर्क में आए। क्योंकि ऐसे व्यक्ति की प्रतिरोधक क्षमता कम होती है और उनके संक्रमित होने की अधिक सम्भावना रहती है। ऐसे कार्मिकों से यथा सम्भव कार्यालय सम्बन्धी कार्य लिया जाए।
आख़िर कब करेंगे जनपद प्रभारी पुलिस महानिदेशक के आदेशों का अनुपालन क्योंकि अभी भी ऐसे 384 पुलिसकर्मी फ़ील्ड में ड्यूटी कर रहे हैं। इसलिए समस्त जनपद प्रभारियों को पुनः आदेशित किया गया है कि 55 वर्ष से अधिक आयु के कार्मिकों की फ़ील्ड में ड्यूटी में तैनाती ना करते हुए उनको कार्यालयों में कार्य हेतु नियुक्त किया जाये ।
Submit your profile If you are a celebrity or notable personality