गाजियाबाद:
थाना लिंक रोड पुलिस ने ऑक्सीजन गैस
के छोटे बड़े 638 खाली सिलेंडर किए बरामद।
मौके से पुलिस ने कालाबाजारी करने वाले एक शातिर अभियुक्त सलीम उर्फ समीर निवासी रोहताश नगर, शहादरा, दिल्ली को किया गिरफ्तार।
एक अन्य अभियुक्त जय गोपाल मेहता निवासी प्रीत बिहार, दिल्ली की पुलिस कर रही है तलाश।
अभियुक्त इन सिलेंडरों को निर्धारित कीमत से दुगने तिगुने दामों में बेचते थे।