Sunday, May 28, 2023
Homeउत्तराखंडप्रधानमंत्री के विजन से अभियान सफलता की ओर अग्रसर -अनिता ममगाई

प्रधानमंत्री के विजन से अभियान सफलता की ओर अग्रसर -अनिता ममगाई

ऋषिकेश- राजकीय चिकित्सालय की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आज मलिन बस्ती के चंदेश्वर नगर में 18 वर्ष से ऊपर की आयु वर्ग के लिए वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया। नगर निगम मेयर अनिता ममगाई के प्रयासों से आयोजित वैक्सीनेशन कैंप में युवाओं में टीकाकरण को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा गया।

उत्तराखंड के विभिन्न शहरों के साथ तीर्थ नगरी ऋषिकेश में भी वैक्सीनेशन अभियान ने रफ्तार पकड़ ली है। बृहस्पतिवार को चंद्रेश्वर मंदिर के सभागार में वार्ड संख्या 1,2 और 3 के लोगों के लिए वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। शिविर में 18 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के सैकड़ों युवा लाभान्वित हुए। नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचकर कैंप का शुभारंभ कराया।इस अवसर पर महापौर ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूरगामी सोच के चलते विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान सफलतापूर्वक देश में चल रहा है।इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना को हराने के लिए लोगों को सरकार की ओर से जारी निर्देशों का पालन करना चाहिए। वैक्सीन के जरिए ही कोरोना को हराया जा सकता है।इस दौरान पार्षद रूपा देवी, पार्षद प्रियंका यादव, पार्षद पुष्पा मिश्रा , विजय बडोनी, चेतन चौहान, राहुल सक्सेना(नर्सिंग ऑफ़सर), डॉ नवीन चंद,डॉ पंकज कुमार, धीरज पाल,तेज बहादुर यादव ,देवदत्त शर्मा, सुजीत यादव, किशन मंडल, पंकज शर्मा, चंदेश्वर यादव, राजकुमार ठाकुर, गौरव केन्थुला,राजाराम ,चुनूं गुप्ता, जितेंद्र जयसवाल, महेंद्र बर्मा,आदि प्रमुख रूप से मोजूद रहे।

4 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments