Sunday, April 2, 2023
Homeउत्तर प्रदेशबरेली : साक्षी को भगा कर शादी करने वाले अजितेश ने...

बरेली : साक्षी को भगा कर शादी करने वाले अजितेश ने फिर दिखाई गुंडागर्दी थाने में बैठकर रोया

उत्तर-प्रदेश के बरेली से भाजपा विधायक की बेटी साक्षी मिश्रा से भागकर शादी करने के बाद काफी दिनों तक सुर्खियों में रहे अजितेश एक बार चर्चा में हैं। इस बार उसने बरेली में सड़क से लेकर थाने तक गुंडई की। अजितेश ने उसकी कार को ओवरटेक करने की कोशिश करने वाले एक दवा कारोबारी के बेटे को सड़क पर सरेआम पीटा। उसका सिर दीवार पर दे मारा। पुलिस जब अजितेश को पकड़कर थाने ले गई तो वहां भी हंगामा और गाली गलौज किया।

बरेली के जनकपुरी में आरके नर्सिंग होम के पास रहने वाले प्रदीप कुमार का शील चौराहे पर मेडिकल स्टोर है। उनके बेटे दीपांश माहेश्वरी यूपीएससी की तैयारी कर रहा है। शुक्रवार रात को वह अपने पापा की दवाई लेने किशोर मेडिकल स्टोर डेलापीर पर गए थे। लौटते वक्त राम जानकी मंदिर के पास एक एसयूवी (UK06 AP 6666) को उन्होंने ओवरटेक करने की कोशिश की। इसके बाद एसयूवी चालक ने गाड़ी उनकी बाइक के आगे लगा दी। गाड़ी से उतरते ही सपा नेता वैभव गंगवार और उनके साथी वीर सावरकर नगर के रहने वाले अजितेश नायक ने गाली-गलौज शुरू कर दी। दोनों दीपांश पर टूट पड़े। उसे पीटा दीवार में उसका सिर पटक कर मार दिया। जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद दोनों जाने लगे। दीपांश ने गाली-गलौज हंगामा करते हुए उनका वीडियो बना लिया।

हमलावरों ने उसका मोबाइल तोड़ने की कोशिश की। इसी दौरान प्रेमनगर पुलिस वहां पहुंच गई। पुलिस वैभव गंगवार अजितेश उनकी गाड़ी व दोनों गनर को लेकर थाने आई। थाने पहुंचते ही अजितेश और वैभव गंगवार ने पुलिस पर धाक जमानी शुरू कर दी। गाली गलौज कर हंगामा कर दिया। इसके बाद पुलिस ने दोनों की थाने में ही पिटाई लगाई। बाद में उन्हें हवालात में डाल दिया। घायल दीपांश का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। दीपांश की तहरीर पर प्रेमनगर थाने में आरोपियों के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी शराब पीकर बवाल करने, पुलिस वालों से अभद्रता करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।

गाली गलौज करते अजितेश का वीडियो वायरल
प्रेमनगर इलाके में सड़क पर गाली गलौज हंगामा करते अजितेश और वैभव गंगवार का वीडियो वायरल हो गया। देर रात तक शहर में तमाम लोगों के पास वीडियो पहुंचा। इसके बाद लोगों के फोन घनघनाने लगे। देर रात तक काफी लोग थाना प्रेमनगर पहुंच गए।

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments