रायपुर LB शर्मा की रिपोर्ट
छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर को कचरा मुक्त शहरों की सूची में 5 स्टार रेटिंग… प्रदेश के अन्य 14 शहरी क्षेत्रों को 3 और 1 स्टार रेटिंग…
रायपुर/अंबिकापुर. छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर ने स्वच्छता के मामले में एक बार फिर राज्य में टॉप करने के साथ ही देश में अपनी जगह बनाई है। केंद्र सरकार ने कचरा मुक्त शहरों की सूची में अंबिकापुर को 5 स्टार रेटिंग दी है।
केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मंगलवार को कचरा मुक्त शहरों की स्टार रेटिंग के रिजल्ट की घोषणा की।
इसमें छत्तीसगढ़ से अंबिकापुर, गुजरात से राजकोट, कर्नाटक से मैसूर, मध्य प्रदेश से इंदौर और महाराष्ट्र से नवी मुंबई को 5-स्टार रेटिंग दी गई है।
इन पांच प्रमुख कारणों से अंबिकापुर टॉप पर
0 देश का पहला गार्बेज कैफे
0 डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण
0 घरेलू खतरनाक कचरे का निपटान, शहर में सुंदर स्पॉट का निर्माण व वाल पेंटिंग
0 सीवरेज वाटर का ट्रीटमेंट कर गार्डन में सिंचाई
0 डॉक्यूमेंट की प्रस्तुति, यूजर्स चार्ज की जानकारी, कचरे के विक्रय से आय
खास बातें
0 वर्ष 2019 में भी अंबिकापुर फाइव स्टार सिटी घोषित किया गया था।