किन राज्यों में होगा असर?
चक्रवाती तूफान अम्फान को लेकर देश में लोग डरे हुए हैं। कोरोना महामारी से जूझ रहे लोगों में अब चक्रवाती तूफान अम्फान को लेकर डर बैठ गया है। हालांकि विशेषज्ञों की मानें तो अम्फान का असर उत्तर भारतीय इलाके में नहीं होगा। एनडीआरएफ के महानिदेशक एसएन प्रधान ने बताया कि अम्फान का असर दिल्ली, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान जैसे राज्यों पर नहीं पड़ेगा। तूफान देश की तटीय सीमाओं को ही छूएगा। हालांकि उत्तर भारत के कुछ इलाकों में आंधी या बारिश हो सकती है।
चक्रवात के कारण ओडिशा के उत्तरी हिस्सों के सबसे अधिक प्रभावित होने की आशंका है। जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, भद्रक और बालासोर जैसे तटीय जिलों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो सकती है खासकर 19 और 20 मई को।
AIIMS ऋषिकेश : डिवाइस के जरिए संपर्क करेंगे संक्रमित
क्या है अम्फान?
तूफानों के नाम दुनिया भर की बनी 5 समितियां फाइनल करती हैं। सबसे पहले विश्व मौसम विज्ञान संगठन ने चक्रवातों के नाम रखने की शुरुआत की थी। आठ देशों की ओर से सुझाए गए नामों के पहले अक्षर के अनुसार उन्हें क्रम में रखकर 2004 में एक लिस्ट बनाई गई थी। इस लिस्ट में अम्फान अंतिम नाम है। तूफान के इस नाम का प्रस्ताव थाईलैंड ने दिया था।