Sunday, April 2, 2023
Homeउत्तराखंडAIIMS ऋषिकेश : डिवाइस के जरिए संपर्क करेंगे संक्रमित

AIIMS ऋषिकेश : डिवाइस के जरिए संपर्क करेंगे संक्रमित

कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश ने एक घड़ी रूपी डिवाइस तैयार की है। इसे उत्तराखंड के राज्य पक्षी के नाम पर मोनाल नाम दिया है। इसके जरिए संबंधित व्यक्ति अपने घर में रहकर एम्स के चिकित्सकों के संपर्क में रहेगा। इसमें चिप लगी है, जो व्यक्ति के हृदय व सांस की गति, ऑक्सीजन की मात्रा और अन्य सभी गतिविधियों की जानकारी देती रहेगी। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सोमवार को इस डिवाइस का उद्घाटन किया एम्स के निदेशक प्रो. रविकांत ने बताया कि एम्स की कोविड-19 ओपीडी में जिस व्यक्ति में कोरोना के प्राथमिक लक्षण मिलते हैं, उन्हें यह डिवाइस उपलब्ध कराई जाएगी। इंटरनेट 2G स्पीड में इसे संचालित किया जा सकता है। वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने निदेशक और चिकित्सकों से एम्स में उपजे हालात पर चर्चा की। सीएम ने विश्वास दिलाया कि एम्स ऋषिकेश को सरकार हर संभव मदद देगी।

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments