देहरादून– महात्मा गांधी नरेगा कर्मचारी संगठन का प्रदेश व्यापी आंदोलन 70 वें दिन भी जारी रहा। कर्मचारियों का कहना है कि दो बार हुई वार्ता में सीएम की ओर से आश्वासन दिया गया था कि मनरेगा कर्मियों की मांग जल्द पूरी होगी, लेकिन इतना समय बीतने के बाद भी मांगों पर कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है। प्रदेश अध्यक्ष सुंदरमणि सेमवाल ने कहा की सीएम ने कर्मचारियों को मांगों को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया था। इसके बाद भी एसीएस मनीषा पवार की ओर से पहले आउटसोर्स से नियुक्ति का पत्र जारी किया गया।
कर्मचारियों के विरोध के बाद कर्मचारियों को आाउटसोर्स या पूर्व की तरह दैनिक मस्ट्रोल पर जाने का पत्र जारी कर दिया गया। इसका कर्मचारी विरोध कर रहे हैं। कहना है कि सरकार मनरेगा कर्मचारियों को आउटसोर्स में डालकर अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने की कोशिश कर रही है। सरकार के पास आउटसोर्स कर्मियों को देने के लिए तो पैसा है, लेकिन मनरेगा कर्मियों को वेतन देने के लिए सरकार के पास धन नहीं है। प्रवेश पोखरिया, रुचि पांडेय, रमेश गड़िया, शिवशंकर गुसाई, सूर्यकांत बडोनी, संदीप भंडारी, मोहित रतूड़ी, विजयपाल रावत, अनूप नेगी आदि ने सरकार से मनरेगा कर्मियों की मांग पूरी करने की मांग की है।