एंर हल्द्वानी में कोविड- कर्फ्यू में बिना बजा घूमने वालों के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शनी ने ऐसे लोगों से निबटने के लिए कर्फ्यू एक्सप्रेस Men का संचालन किया यह वेन कर्फ्यू के दौरान बिना bajar घूमने वाले लोगों को पकड़कर थाने ले कर आएगी। जिसका शुभारंभ आज अपर पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र ने हरी झंडी दिखाकर किया वहीं इस वैन और पुलिस के काफिले ने पूरे हल्द्वानी शहर में फ्लैग मार्च किया और अनावश्यक रूप से बाहर घूम रहे लोगों को पकड़कर वैन में बंद किया वही अप्पर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि यह संचालन इसलिए किया गया कि जिस प्रकार से लोग कर्फ्यू का उल्लंघन कर रहे थे चालान होने के बाद भी नहीं मान रहे थे उनके विरुद्ध यह एक अभियान चलाया गया है।
Submit your profile If you are a celebrity or notable personality