Tuesday, June 6, 2023
Homeउत्तराखंडकिसानों के समर्थन में काली पट्टी बांधकर अपना विरोध जताएंगे आप

किसानों के समर्थन में काली पट्टी बांधकर अपना विरोध जताएंगे आप

रामनगर– 26 मई को तीनों काले कानून को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं किसान संगठनों को केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए 6 महीने पूरे हो जाएंगे इस दौरान कई किसान अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करते रहे और इस दौरान कई किसानों ने शहादत भी दी है कल 26 मई को इस प्रदर्शन को 6 महीने पूरे होने पर किसानों और किसान संगठनों ने इस दिन को काले दिवस के रूप में मनाने का फैसला लिया है उसको लेकर आप उपाध्यक्ष शिशुपाल रावत ने कहा कि आम आदमी पार्टी शुरू से ही किसानों के समर्थन में खड़ी है और कल किसानो के काले दिवस के दौरान उन को समर्थन देने के लिए पूरे प्रदेश में आप कार्यकर्ता सभी तहसीलों में ज्ञापन देंगे इसके अलावा आप कार्यकर्ता किसानों के समर्थन और काले दिवस पर अपने घरों में काले झंडे लगाकर और अपनी हाथों पर काली पट्टी बांधकर किसानों का समर्थन देंगे और केंद्र सरकार का विरोध करेंगे,आप उपाध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों के ऊपर जबरदस्ती काले कानून ठोक कर किसानों को कमजोर करने का काम किया है जबकि किसान लगभग पिछले 6 माह से अपनी मांग को लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन केंद्र सरकार के कानों तक जू नहीं रेंग रही है कल 26 मई को किसानों को केंद्र सरकार के तानाशाही रवैए के खिलाफ काला दिवस मनाने पर मजबूर होना पड़ा जिसका आम आदमी पार्टी पूरी तरह से समर्थन करती है प्रदेश में आप कार्यकर्ता किसानों के साथ इस लड़ाई में कंधे से कंधा मिलाकर साथ में है और साथ में खड़े रहेंगे। शिशुपाल रावत ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा केंद्र बड़े-बड़े उद्योगपतियों के हाथों की कठपुतली बनी हुई है जिसका किसान विरोध कर रहे हैं उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार भी इन्हीं उद्योग पतियों को फायदा पहुंचाने के मकसद से इन तीन काले कानूनों को किसानों पर थोपना चाहती है,जिसे आम आदमी पार्टी किसी भी हाल में सफल नहीं होने देगी आपका एक-एक कार्यकर्ता किसानों के साथ इस आंदोलन में खड़ा है और रहेगा शिशुपाल रावत ने कहा कि केंद्र सरकार यह जान ले कि वह अपने इरादों पर कभी कामयाब नहीं हो पाएगी न तो किसान केंद्र सरकार के तीनों बिलों के आगे झुकेगी और नहीं आप पार्टी किसानों के समर्थन से पीछे हटेगी। जब तक सरकार तीनों बिल वापस नहीं ले लेती तब तक आप पार्टी का किसानों और उनके संगठनों को हर तौर पर समर्थन जारी रहेगा।

4 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments