रिपोर्ट-दीपक तिवारी
डॉ सुनील कुमार गुप्ता वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के निर्देशन में व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण(दक्षिणी) श्री विपुल कुमार श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी बांसगांव श्री नितेश सिंह के मार्गदर्शन में मु0अ0सं0 82/2020 धारा 420 भा0द0वि0 व 66D IT Act थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर दिनांक 12/5/2020 को थाना स्थानीय पर पंजीकृत किया गया था। वादी मुकदमा रामधनी सहनी पुत्र धनराज साहनी निवासी ग्राम टीकर पोस्ट सहगौरा थाना गगहा जनपद गोरखपुर का 7/05/2020 को HDFC ATM से लगभाग 11.30 बजे ATM बदलकर 118007 रू0 स्वाइप कर निकाल लिया गया था। निकाले गये स्थान महादेवा मोबाइल शॉप से अभियुक्त का फुटेज निकलवाया गया। जिसमे एक व्यक्ति का स्पष्ट फोटो प्राप्त हुआ था। फोटो के आधार पर शिनाख्त, वादी मुकदमा को साथ लेकर की जा रही थी। दिनांक 13/5/2020 को चौकी कौड़ीराम कस्बे में ATM व बैंको की निगरानी तथा अभियुक्त की पतारसी सुरागरसी सीवल/वर्दी में की जा रही थी। वादी मुकदमा द्वारा एक व्यक्ति को जिसका फोटो प्राप्त हुआ था, पहचान कर फोटो से मिलान किया गया तथा कड़ाई से पूछने पर घटना के बारे में एकबाल किया। उसके अन्य पाँच साथियो को उसकी निशानदेही पर गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त क्रमशः 1. अजय दुबे उर्फ छोटू पण्डित पुत्र अरविन्द दुबे निवासी रघुवाडीह थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर स्थायी पता ग्राम घेजन थाना सफुराबाद जिला जाहानाबाद , बिहार 2. अंकित यादव पुत्र हनुमान यादव निवासी नयपुरा थाना खजनी जनपद गोरखपुर 3. मुलायम यादव उर्फ सत्येन्द्र यादव पुत्र स्व0 रामधनी यादव निवासी ग्राम चेरिया थाना बेलीपार जनपद गोरखपुर 4. गौरवकान्त दुबे उर्फ अनुभव दुबे पुत्र विजय कुमार दुबे निवासी ग्राम बुदहट थाना हरपुबुदहट जनपद गोरखपुर 5. चूणामणि पाठक उर्फ संजय पाठक पुत्र राजेन्द्र पाठक निवासी रघुवाडीह थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर है। अभियुक्तगण उपरोक्त के पास से 24,770 रू0 नगद व 6 अदद मोबाइल और 10 अदद ATM कार्ड बरामद किया गया तथा दो मोटर साइकिल व एक अदद चार पहिया वाहन (सफारी) अन्तर्गत धारा 207 MV Act में सीज किया गया ।
संजय पाठक पुत्र राजेन्द्र पाठक निवासी रघुवाडीह थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर गौरवकान्त दुबे उर्फ अनुभव दुबे पुत्र विजय कुमार दुबे निवासी ग्राम बुदहट थाना हरपुबुदहट जनपद गोरखपुर अजय दुबे उर्फ छोटू पण्डित पुत्र अरविन्द दुबे निवासी रघुवाडीह थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर स्थायी पता ग्राम घेजन थाना सफुराबाद जिला जाहानाबाद , बिहार अंकित यादव पुत्र हनुमान यादव निवासी नैपुरा थाना खजनी जनपद गोरखपुर मुलायम यादव उर्फ सत्येन्द्र यादव पुत्र स्व0 रामधनी यादव निवासी ग्राम चेरिया