देहरादून जिले में दो दिन से हो रही भारी बारिश ने अब अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है।तहसील चकराता के अंतर्गत स्थित ग्राम पंचायत जोगियों के ग्राम क्वांसी के बिजनाड छानी में बादल फटने फटा है, जिसमें आए मलबे के कारण दबे हुए 1 व्यक्ति,1 युवती की बॉडी निकाल दी गई है!1 लड़की अभी लापता है, लाापताा लोगों की ख़ोज एवं बचाव कार्य एसडीआरएफ की टीम,पुलिस और ग्रामीणों द्वारा जारी है।
Submit your profile If you are a celebrity or notable personality