गोरखपुर: दीपक त्रिपाठी की रिपोर्ट
गोरखपुर: गोरखपुर भाजपा के कद्दावर नेता उपेंद्र शुक्ला के अंतिम दर्शन को उमड़ी भीड़,प्रदेश सरकार के मंत्री-सांसद-विधायक सहित कई अन्य नेताओं ने घर पहुँच दी श्रद्धांजलि
भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता उपेंद्र शुक्ला के अंतिम यात्रा में उमड़ी भीड़ ने बताया दी कि वो सिर्फ नेता नही जननायक थे।उपेंद्र शुक्ला के अंतिम यात्रा में गोरखपुर सहित कई अन्य जिलों से भी नेतागण उनके अंतिम दर्शन करने पहुचे।प्रदेश सरकार के मंत्री बृजेश पाठक ने भी उनके गांव पहुँच उनको श्रद्धाजंलि दी।।उन्हें बड़हलगंज स्थित मुक्ति पथ पर मुखाग्नि दी जाएगी।।उनके निधन पर दलीय सीमा भी टूट गई और हर दल के नेता ने उनको श्रद्धाजंलि अर्पित की।।गोरखपुर क्षेत्र के कई सांसद,विधायक व नेता उनके आवास पर पहुँच उनका अंतिम दर्शन किया।उन्हें भाजपा के झंडे में लपेट कर अंतिम विदाई दी गई
Submit your profile If you are a celebrity or notable personality