भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि पात्रा में कोरोना वायरस के लक्षण मिले हैं. संबित पात्रा बीजेपी का जाना पहचाना चेहरा हैं
दिसंबर, 1974 में बोकारो में जन्मे संबित पात्रा पेशे से सर्जन हैं. दिल्ली के हिंदूराव अस्पताल में मेडिकल ऑफिसर रह चुके हैं. पात्रा 2010 में दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता बने. 2014 के चुनाव में उन्होंने बीजेपी का जमकर प्रचार किया. नरेंद्र मोदी पीएम बने और पात्रा पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता बन गए. साल 2019 में उन्होंने ओडिशा की पुरी सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा था. लेकिन बीजू जनता दल के पिनाकी मिश्रा से हार गए थे.
Get well soon @sambitswaraj Bhai. #DefeatCorona
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) May 28, 2020
हेल्थ मिनिस्ट्री के ताज़ा अपडेट के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस के एक लाख 58 हज़ार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. 4531 लोगों की इससे मौत हो चुकी है. इनमें से 56 हज़ार मामले अकेले महाराष्ट्र से हैं. वहीं राजधानी दिल्ली में 27 मई को कोरोना वायरस के मामलों ने 15 हज़ार का आंकड़ा पार कर लिया.