Tuesday, June 6, 2023
Homeबिहारबिहार:संक्रमितों की संख्या पहुंची 407

बिहार:संक्रमितों की संख्या पहुंची 407

बिहार में 24 घंटे के भीतर 1679 जांच किए गए,राज्य में कोरोना संक्रमित के आंकड़े पहुंची 407

पटना। कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरों के मद्देनजर लगाए गए राष्ट्रव्यापी लॉक डाउन के बीच बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।हालांकि कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले मरीज की संख्या भी प्रदेश में अच्छे औसत में है।कोरोना महामारी का खतरा बिहार में तेजी के साथ बढ़ता जा रहा है। कोरोना जैसी विश्वव्यापी बीमारी का प्रकोप राज्य के कई जिलों में फ़ैल चुका है।फिलहाल एक बड़ी खबर राजधानी पटना से सामने आ रही है।जहां स्वास्थ्य विभाग की ओर से चार नए पॉजिटिव केस की पुष्टि की गई है। इसके साथ ही बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या हो गई है।बिहार में अब तक 23149 सैंपल की जांच की गई है। जिसमें 24 घंटे के भीतर 1679 जांच किये गए हैं।स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा अपडेट के मुताबिक 4 नए सीतामढ़ी जिले से सामने आये हैं।प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि झुकती बोखरा इलाके के रहने वाले 4 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पोजिटिव पाई गई है। जिसमें एक महिला भी शामिल है।32, 41 और 42 साल के तीन पुरुष पोजिटिव पाए गए हैं। जबकि 38 साल की एक महिला कोरोना पोजिटिव पाई गई है।बुधवार को भी बिहार के विभिन्न जिलों से 37 पॉजिटिव केस मिले थे।बीते दिन सरकार की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक बक्सर से 14, पश्चिमी चंपारण से 5, दरभंगा से 4, पटना और रोहतास से 3-3, बेगूसराय और भोजपुर से 2-2, वैशाली, मधेपुरा, औरंगाबाद और सीतामढ़ी से एक-एक मामले सामने आये थे।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments