रिपोर्ट-राजबीर सिंह
बिजनोर: गोकशी के गोरख धंधे की खुली पोल ,,गो तस्करो ने किरतपुर थाना पुलिस को दी खुली चुनोती ,,
किरतपुर :राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला शारिरिक प्रमुख ललित राजपूत के घर मे बंधी गाय को नकब लगाकर चुराई और आम के बाग में ले जाकर गाय को काटकर दबा दिया । हिंदू संगठन के कई लोग मौके पर पहुंचे । RSS नेता का आरोप किरतपुर इलाके मे लगातार हो रहा गोवंश का कटान। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज ।