Sunday, April 2, 2023
Homeउत्तर प्रदेशबिजनोर : विधायिका सूचि चौधरी ने ली आम जन की सुध

बिजनोर : विधायिका सूचि चौधरी ने ली आम जन की सुध

रिपोर्ट-राजवीर चौधरी / बिजनोंर

कोरोना महामारी के चलते जहाँ देश के गरीब मजदूर इस समय काफी परेशान है और गरीबो के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है । तो वही बिजनोंर जिले की एक महिला विधायक ने अपनी विधानसभा के गरीब, मजदूर ,विधवाओं और दिव्यांगों के घर तक राशन पहुंचाने का संकल्प लिया है । इतना ही नही अपनी विधानसभा के सभी गावो को सैनेटराइज भी करा रही है । एक महिला विधायक  पूरे जिले में अपने कामो के लिए चर्चा का विषय बनी हुई है
भले ही सरकार ने भी देश के लोगो की मदद के लिए अपना खजाना खोल दिया हो फिर भी सरकारी राहत काफी देर से पहुँचती है । 
बिजनोंर बीजेपी की सदर विधायिका सूचि चौधरी नर -सेवा नारायण सेवा संकल्प को ही अपनी जिंदगी का मकसद बना चुकी है । कोरोना काल मे जब से देश भर में लॉक डाउन घोषित हुआ है । तभी से सदर विधायिका सूचि चौधरी ने अपनी विधानसभा के गरीबो ,मजलुमो ,विधवा महिलाओं और दिव्यांगों की सेवा करने का संकल्प लिया है । विधायिका का मानना है कि नर सेवा ही भगवान की असली सेवा होती है
कोरोना काल मे जहां इस वक्त बड़े बड़े नेता, अपने घरों में छुपे बैठे है और दिखाई भी नही दे रहे है ऐसे में बिजनोंर की सदर विधायिका अपनी  विधानसभा के गरोबो मजदूरों को 15 किलो राशन की किट उपलब्ध करा रही है । इस राशन की किट में 5 किलो आटा,2 किलो चावल,5 किलो दाल ,नमक ,तेल,मिर्ची,मसाला तक बाट रही है । अपनी विधानसभा के अब तक 200 के लगभग गावो में 6 हजार से अधिक राशन की किट बांट चुकी है । जिससे लगभग सीधे तौर पर 30 हजार लोगों को लाभ मिल चुका है । आज बिजनोंर जिले के आधा दर्जन गावो जिनमे रामजी वाला,छकड़ा,नारायणपुर,गोपालपुर,खिरनी,खलिउल्लापुर,कड़ापुर, वाजिदपुर की 300 से अधिक विधवा महिलाओं,गरीब मजदूरों व दिव्यांगों को राशन की किट बांटो है । बाकी के बचे गाव में भी जल्द राशन की किट बांटी जाएंगी
इतना ही नही सदर विधायिका ने अपनी पूरी विधानसभा को सैनेटराइज करने का बीड़ा भी उठाया है विधायिका का मानना है कि गाव सैनेटराइज हो जाएंगे तो लोगो की जिंदगी बचाई जा सकती है । विधायिका ने बिजनोंर विधानसभा के सभी 350 गावो को सैनेटराइज कराने के लिए 4 टेंकरो को भी गाव में सैनेटराइज कराने के लिये लगा रखा है रोजाना दर्जन भर गाव को सैनेटराइज कराया जा रहा है । अब तक लगभग 115 से अधिक गाव सैनेटराइज किये जा चुके है
विधायिका का साथ उनके पति मौसम चौधरी भी बखूबी दे रहे है। दोनो पति पत्नी मिलकर जनता की हर सम्भव मदद कर पुण्य कमा रहे है । 
सदर विधायिका के इस काम की जनता बखूबी तारीफ कर रही है साथ ही साथ विधायिका और मीडिया का भी धन्यवाद अदा कर रही है जनता । 
उधर नर सेवा नारायण सेवा का संकल्प लेकर जनता की मदद करने वाली भाजपा की सदर विधायिका सूचि चौधरी से जब उनके द्वारा की जा रही सेवा के बारे में पूछा गया तो उनका साफ तौर से कहना है कि कोरोना को लेकर इस वक्त जनता परेशान है और देश के पीएम मोदी जी के आग्रह पर ही वो गरीबो की सेवा कर रही है है । ताकि कोई गरीब भूखा न सो सके । विधायिका का कहना है कि अब तक उनके जरिये गरीबो को 6 हजार से अधिक राशन की किट बांट चुकी है साथ ही साथ 115 से अधिक गाव अब तक सेनेटराज हो चुके है । 
सूचि चौधरी सदर विधायिका

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments