चमोली– बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पाखी के निकट एक स्विप्ट कार के गहरी खाई मे गिरने से उस मे सवार 5 लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई l दुर्घटनाग्रस्त की सूचना मिलने पर पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे l एसडीआरएफ और पुलिस की टीमाे ने मौके पर जाकर देखा तो उसमें 5 लोग मौके पर ही मृत पाए गए l एसडीएम जोशीमठ कुमकुम जोशी मौके पर पहुंची और पुलिस और स्थानीय लोगों द्वारा सभी शवों को गहरी खाई से निकाला गया l जिन्हे पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया जा रहा है l बताया गया है कि सभी मृतक एक ही परिवार के है जो चमोली के समीप शादी समारोह में शामिल होने के बाद वापस लौट रहे थे। वहीं पाखी के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी और मौके पर ही सभी 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है l घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है और परिवार में मातम छाया हुआ है l सभी मृतक नीति घमसाली के रहने वाले हैं l जिलाधिकारी स्वाति.एस. भदाेरिया ने बताया कि घटना देर रात की है, जिस के कारणो की जांच की जा रही है l एनएच की लापराही सामने आ रही है l जिन के खिलाप एफ़.आई.आर.दर्ज कराई जाएगी l
Submit your profile If you are a celebrity or notable personality