खुली ड्रग विभाग की आँखे और रेमेडिसिविर इंजेक्शन बेचने वाली जगहों पर विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है । दरअसल नकली रेमेडिसिविर इंजेक्शन को लेकर दिल्ली क्राइम ब्रांच द्वारा की गई कार्रवाई के बाद आरोपियों के द्वारा भी कई खुलासे किए गए थे। जिसके बाद राज्य का ड्रग महकमा जगह जगह छापेमारी अभियान चला रहा है। हालांकि इस तरहां अभियान दिल्ली क्राइम ब्रांच की कार्रवाई से पहले चलाने की जरूरत थी लेकिन ड्रग विभाग की लिमिटेड फोर्स इतने बड़े संकटकाल में अब अभियान चला रही है। हालांकि राज्य के ड्रग कंट्रोलर ताजवर सिंह जग्गी इंजेक्शन की आपूर्ति के साथ ही खुद छापेमारी अभियान भी चला रहे है जिससे रेमेडिसिविर इंजेक्शन को लेकर लोगो किसी भी प्रकार दिक्क का सामना ना करना पड़े।
Submit your profile If you are a celebrity or notable personality