Sunday, April 2, 2023
Homeउत्तराखंडकोतवाली पुलिस ने किया लाखों की मोबाइल चोरी का खुलासा

कोतवाली पुलिस ने किया लाखों की मोबाइल चोरी का खुलासा

कोटद्वार। कोतवाली पुलिस ने यहां सुमन मार्ग स्थित एक मोबाइल शॉप से लाखों की चोरी हुए मोबाइल का खुलासा करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर चोरी हुए मोबाइल बरामद कर लिए हैं। अभियुक्त ने अकेले ही घटना को अंजाम दिया था।
गत 1 जून को सुमन मार्ग निवासी श्रीमती मीना ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि वह 29 मई को अपने कोरोना संक्रमित पुत्र के इलाज के लिए ऋषिकेश एम्स गई थी। इसी दौरान उनके घर के समीप स्थित उनके मोबाइल शॉप अग्रवाल टेलीकॉम का ताला तोड़कर अज्ञात चोर करीब साढे छह लाख रुपये के कीमती मोबाइल चोरी कर ले गये। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी कुमारी पी रेणुका देवी के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार श्रीमती मनीषा जोशी के निर्देशन में पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार जोशी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट, सीआईयू प्रभारी विजय सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई। क्षेत्राधिकारी अनिल जोशी ने आज शाम घटना का खुलासा करते हुए बताया गठित टीमों द्वारा ठोस सुरागरसी और सीसीटीवी कैमरों की मदद से आज आर्मी कैंटीन पुल के पास से मुखबिर की सूचना पर आमपड़ाव निवासी अभियुक्त फैजान उर्फ बल्ला पुत्र खलील उर्फ मियां 19 वर्ष को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर चोरी गए 70 अलग-अलग क॔पनियों के मोबाइल बरामद कर लिए। बरामद मोबाइलों की कीमत 6.50 लाख (साढ़े छह लाख) रुपये बताई जाती है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी रेणुका देवी ने मात्र 4 दिन में घटना का खुलासा करने और शत-प्रतिशत माल की बरामदगी से खुश होकर पुलिस टीम को नगद इनाम देने की घोषणा की है।

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments